2025-08-24 16:21:40
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को दिल्ली विधानसभा में पहली बार आयोजित होने वाले अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन के दौरान देश के पहले भारतीय विधायी अध्यक्ष वीर विठ्ठलभाई पटेल के चुने जाने की 100वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया जाएगा। इसमें देशभर की विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, साथ ही छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य विधायी कार्यप्रणालियों, लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं पर संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना होगा। गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और इस मौके पर वीर विठ्ठलभाई पटेल के सम्मान में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इसके साथ ही वे दिल्ली विधानसभा की 100 साल से अधिक की यात्रा को दर्शाने वाली एक अनूठी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। इस प्रदर्शनी में विधानसभा की ऐतिहासिक यात्रा दिखाई जाएगी, जब यह पहले इंपीरियल विधान परिषद की सीट रही, फिर केंद्रीय विधान सभा बनी और बाद में भारत की पहली संसद के रूप में विकसित हुई। इस समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू, साथ ही पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार जैसे कई प्रमुख नेता और पूर्व संसदीय गणमान्य व्यक्ति भाषण देंगे। सम्मेलन के दौरान एआई-सक्षम उपकरणों और डिजिटल नवाचारों पर भी विशेष चर्चा होगी। इनका उद्देश्य कानून निर्माण की प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को और मजबूत करना रहेगा।