2025-08-24 15:59:03
नेशनल डेस्क : ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका का नाम निक्की बताया जा रहा है। 2016 में हुई थी शादी जानकारी के मुताबिक निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन नामक युवक से हुई थी। दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य सामान भी दिया गया था। बाद में एक और कार दी गई, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। बेरहमी से पीटा और फिर जिंदा जलाया निक्की की बहन कंचन (जिसकी शादी निक्की के जेठ रोहित से हुई है) ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त को पति विपिन और ससुराल पक्ष ने निक्की को बेरहमी से पीटा। गले पर हमला किया गया और जब वह बेहोश हो गई तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे पहले पास के अस्पताल और फिर दिल्ली रेफर कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे का वीडियो वायरल घटना के बाद मृतका के छोटे बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें बच्चा कह रहा है, पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा। यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।